रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बहादराबाद ब्लाॅक अन्तर्गत सहदेवपुर गांव में उद्यान विभाग द्वारा जिला योजना के तहत 40 किसानों को मौन पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 3 नवंबर से शुरू हुआ, जो 11 नवंबर तक चलेगा। मौनपालन प्रशिक्षण मधु विकास निरीक्षक सेठीमल एवं संजीव सैनी ने बताया कि मधुमक्खियों का विकास करने और किसानों को इनके प्रति जागरूक करने के लिए उन्हें यह प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण के बाद वह मौन पालन कर अपनी आजीविका के स्त्रोत भी बढ़ा सकते हैं। मौन पालन प्रशिक्षण का शुभारम्भ ग्राम पंचायत सदस्य महारथी द्वारा किया गया। मौन पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों को समापन अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत द्वारा बतौर मुख्य अतिथि के रुप में प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान मंजीत, बीडीसी सुमित, आशु कुमार, श्याम सुंदर, ओजस्वी, नीटू, ममता, नेत्रपाल, सचिन, बनीराम, संजय कुमार, अजय कुमार, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।