रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि झबरेड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत गन्ना कोल्हूओं में काम करने वाले मजदूरों का सत्यापन कराया गया तथा जिन चर्खी मालिकों द्वारा मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया गया था, उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने सभी कोल्हू मालिकों को हिदायत दी कि वह अपनी गुड की चर्खियों में प्लास्टिक, पन्नी, जूते, चप्पल आदि सामान न जलायें ताकि वायु प्रदूषण से बचा जा सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि कुछ कोल्हू मालिक रात्रि के समय वातावरण को प्रदूषित करने वाले सामान जलाते हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ कोल्हू ठेकेदार अपने मजदूरों का सत्यापन नहीं कराते और यदि कहीं कोई घटना होती हैं, तो बिना सत्यापन के उसका खुलासा करना बेहद मुश्किल होता हैं। साथ ही उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि जिन लोगों ने अभी तक सत्यापन नहीं कराया हैं, वह तुरंत अपने मजदूरों का सत्यापन कराये।। साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से खनन करने वाले ओवर लोडिड चार डंपरों को सीज कर दिया गया।