रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भगवानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गौकशी करने वाले 15 अपराधियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई। उक्त व्यक्ति गौकशी के अपराधों में लिप्त हैं, जिनका पूर्व में थाने पर आपराधिक इतिहास हैं, जिनके विरूद्ध जनता का कोई व्यक्ति थाने पर शिकायत नहीं करता था। यह आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। जनता में इनका भय व्याप्त हैं। उपरोक्त का समाज में स्वच्छन्द विचरण करना जनता के हित में प्रतीत नहीं होता। आरोपीगणों की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतू उक्त अभियुक्तणों के विरूद्ध थाने पर गुंडा अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही हेतू रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही हैं। आरोपियों में नफीस पुत्र तहसीन, सलीम पुत्र सुलेमान, मुंतजीर उर्फ मून पुत्र सुलेमान, काला पुत्र इमामी, इकराम उर्फ कामू पुत्र रुस्तम, फुरकान पुत्र इशाक, महबूब पुत्र इशाक, राशिद पुत्र रहीश निवासीगण सिकरोढ़ा, रिहान पुत्रा कबीर, सोनी पुत्र अब्बास निवासीगण सिरचंदी, परवेज पुत्र मुस्ताक, परवेज पुत्र बुद्धू उर्फ शौकत, निवासीगण सिकंदरपुर, युसुफ पुत्र रियाजुल निवासी मोहितपुर, वसीम पुत्र इमरान व इरशाद पुत्र फयाज निवासी सिरचंदी शामिल हैं।