रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भगवानपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में भगवानपुर थाना क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अवैध गौकशी तस्करी की धरपकड़ हेतू अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर सिकरोढ़ा तिराहा खेड़ी शिकोहपुर के पास एक डिस्कवर बाईक को रोककर चैक किया गया, जिसको अलीशान पुत्र जीशान निवासी ग्राम सिकरोढ़ा चला रहा था, जिसके पास भरा बैग के संबंध में पूछताछ की गई, तो उक्त बैग में 40 किलो गौमांस होना स्वीकार किया तथा मोटरसाईकिल में भगवानपुर बेचने के लिए जा रहा था। बाद में पुलिस टीम द्वारा उक्त बाईक को गौमांस परिवहन करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई नवीन चैहान, सिपाही हरदयाल सिंह पंवार शामिल रहे।