रुड़की। ( बबलू सैनी )
आगामी 14 नवंबर को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में कल्चर उत्सव की ओर से राष्ट्रीय मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण भारत के विख्यात कवि व शायर प्रतिभाग कर सामाजिक सौहार्द को एक सूत्र में पिरोने का काम करेंगे।
आज जादूगर सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता ने बताया कि सामाजिकता और हिंदू- मुस्लिम एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से इस कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है ताकि देश की एकता व अखंडता को तोड़ने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिल सके और कहा कि इस कार्यक्रम की खूबसूरती यही है कि इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाग लेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व काबीना मंत्री मदन कौशिक करेंगे। इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सहारनपुर के सांसद फजलुर्रहमान शिरकत करेंगे। वहीं कल्चरल उत्सव के फाउंडर व कार्यक्रम आयोजक अल्तमश अब्बास ने कहा कि इस मुशायरे का उद्देश्य ही अपनी संस्कृति को जोड़कर रखना है और भाईचारे व सौहार्द को आगे बढ़ाते हुए कट्टरपंथियों को मुंहतोड़ जवाब देना है। वही काजी मोनीष ने भी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बताया कि कार्यक्रम की शमां महापौर गौरव गोयल, विधायक प्रदीप बत्रा, ममता राकेश, विंरेद्र जाती, फुरकान अहमद व पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा रोशन की जायेगी। बताया कि इस मुशायरे व कवि सम्मेलन में राष्ट्र के प्रसिद्ध हिन्दू/उर्दू हास्य कवि भी शामिल होंगे। साथ ही बताया कि ऐसा आयोजन लंबे अरसे बाद किया जा रहा है। मुशायरे में डॉ. नवाज देवबंदी, शकील आजमी, चरण सिंह बशर, इकबाल अशहर, पॉपुलर मेरठी, शबीना अदीब, अनिल अग्रवंशी, नईम अख्तर खादमी, इसरार चंदेलवी, डॉ. नदीम साद, महेशर अफरीदी, मुमताज नसीम, अल्ताफ जिया, सज्जाद झंझट, काशिफ रजा, अलीम वाजिद, डॉ. अनवर हुसैन, अबरार काशिफ मुशायरे में अपनी कविताएं व शायरी पेश कर एकता का संदेश देंगे। पत्रकार वार्ता में कमेटी की ओर से शाकिर अली, मोहम्मद इरशाद, आजम खान, रफी सलमानी, मुकेश सैनी, हेमेंद्र चौधरी, नदीम मलिक, बेबी खन्ना पार्षद, आशीष अग्रवाल पार्षद, शोएब खान, रितु कंडियाल, सयैद मोहम्मद हुसैन, शादाब साबरी, सिराज अल्वी, हरदीप सिंह सैनी, मनोज जयंत, मीडिया प्रभारी रियाज कुरेशी मौजूद रहे।