लण्ढौरा। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार जनपद क्षेत्र में बड़े स्तर चल रहे नियम विरूद्ध फर्जी ढंग से हाॅस्पिटलों का सीएमओ द्वारा कोई निरीक्षण नहीं किया जा रहा। हरिद्वार जनपद के लक्सर, मंगलौर, लंढौरा आदि क्षेत्रों में ऐसे हाॅस्पिटल संचालित हो रहे है। जिन पर स्वास्थ्य विभाग मौन बना हुआ है। वहीं हरिद्वार सीएमओ को छुट्टी के दिन रविवार को क्षेत्र मंे निरीक्षण करने का समय लगा। इस दौरान वह सबसे पहले लंढौरा पहुंचे, जहां सीएमओ ने सरकारी अस्पताल की बन रही निर्माणधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। वही सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी परखा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त कर्मचारियों को सुबह पता चला कि आज संडे में सीएमओ हरिद्वार अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। यह सूचना पाकर अस्पताल स्टाफ आनन-फानन में सरकारी हाॅस्पिटल लंढौरा पहुंचे। जानकारी के अनुसार रविवार में जनपद के समस्त सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहती है, लेकिन सीएमओ आये और अस्पताल का निरीक्षण कर चलते बने। किन्तु लंढौरा क्षेत्र में संचालित हो रहे निजी नर्सिंग होम का निरीक्षण करना जरूरी नहीं समझा और खानापूर्ति कर रवाना हो गये। रविवार को उनके द्वारा किये गये निरीक्षण के बाद लोगों को उम्मीद थी कि वह निजी अस्पतालों का भी निरीक्षण करेंगे, लेकिन बिना निरीक्षण के ही चले जाने से लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।