रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही/गोकशी के विरुद्ध अभियान चलाकर गौकशी में सलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी धरपकड हेतु चैकिंग की गई। मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान 2 व्यक्ति एक काले रंग की मो0सा0 सं0 UK17-K-9233 से ग्राम सिकन्दरपुर से सिरचन्दी की ओर जाने की सूचना पर सिकन्दरपुर शेफील्ड स्कूल के पास मो0सा0 पर कट्टे में कुछ सामान लाते हुये दिखाई दिये। पुलिस टीम के नजदीक पहुंचने पर उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो मो0सा0 में पीछे बैठा व्यक्ति मो0सा0 से कूदकर कट्टे छोड़कर फरार हो गया तथा मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा अपना नाम जहांगीर पुत्र रसीद निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम सावेज पुत्र इम्तियाज उर्फ भूरा निवासी ग्राम छापुर बताया। मौके पर उसके कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में करीब 110 कि0ग्रा0 गौमांस बरामद हुआ। गिरफ्तार गये व्यक्ति जहांगीर व फरार व्यक्ति सावेज उपरोक्त के विरूद्ध थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 1035/2022 धारा 3,5,11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में अमरजीत सिंह, उ0नि0 जयवीर सिंह रावत, उ0नि0 शैलेन्द्र ममगाईं, कां गीतम, कां मोहन सिंह, कां विनय थपलियाल शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share