रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत उत्तराखण्ड गौवंश सरक्षण स्कवायड की टीम ने प्रतिबंधित मांस के साथ महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। टीम ने मौके से गौकशी में प्रयुक्त कई उपकरण तथा तीन जीवित गौवंश पशु भी बरामद किये।
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिझौली में अफजाल एवं मेहरबान अपने साथियों के साथ अपने-अपने घरों में गौकशी कर रहे हैं। सूचना पर उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्कवायड की दो टीम बनाकर मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों घरों में दबिश दी गई, तो पहली टीम द्वारा अफजाल के घर पर दबिश दी गई। जहां पर अफजाल पुत्र हनीफ, आरिश पुत्र हनीफ निवासीगण ग्राम बिझौली तथा जाहिद पुत्र अल्लाहबंदा निवासी मलकपुरा मंगलौर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लगभग 211 किलो गौमांस, गौकशी के उपकरण, तीन जीवित गौवंश तथा तीन मोटरसाईकिल बरामद हुई। वहीं दूसरी टीम द्वारा की गई कार्यवाही मंे मेहरबान के घर से युसुफ पुत्र शकील निवासी मौहल्ला किला तथा दिलशाना पत्नि शहबान निवासी ग्राम बिझौली को गिरफ्तार किया गया। जबकि मेहरबान पुत्र कमरूद्दीन, शहबान पुत्र मेहरबान, फैजान पुत्र मेहरबान मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से लगभग 310 किलो गौमांस, गोकशी के उपकरण तथा तीनों फरार आरोपियों के तीन मोबाईल फोन व दो बाईकें बरामद हुई। मौके से पकड़े गये अभियुक्तगण एवं फरार आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली में उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया। फरार अभियुक्तगणों की तलाश की जा रही हैं। पकड़े जाने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। गौवंश टीम में एसआई आशीष कुमार, शरद सिंह, कां. प्रवीण कुमार, राकेश, राजेन्द्र, प्रवीण सैनी, महिला कांस्टेबल वर्षा शामिल रही।