रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी ने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक वीरेन्द्र चैधरी, गन्ना विकास निरीक्षक किरणपाल सिंह एवं अन्य अधिकारियों को साथ लेकर उत्तम शुगर मिल, लिब्बरहेड़ी शुगर मिल के गन्ना यार्ड का निरीक्षण किया। गन्ना यार्ड अभी तक पूर्ण रुप से सही न कराये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और वहां उपस्थित मिल अधिकारियों को पेराई सत्र शुरू होने से पहले यार्ड को पूर्ण रुप से ठीक कराये जाने के निर्देश दिये और कहा कि गन्ना लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। यार्ड में खराब पड़े शौचालय तुरंत ठीक कराये जाये, पीने के लिए शुद्ध पानी एवं साफ-स्वच्छ कैंटीन की व्यवस्था की जाये, मिल चलने पर यार्ड में साफ-सफाई का विशेष प्रबंध करना चाहिए। सुशील राठी ने कहा कि मिल यार्ड में गन्ना लेकर आने वाले किसानों से वहां पर कार्यरत मिल अधिकारी एवं कर्मचारी व्यवहार सही रखें। यदि गन्ना किसानों की ओर से कोई शिकायत मिलेगी, तो इसके लिए मिल प्रबन्धन जिम्मेदार होगा। सुशील राठी ने मिल प्रबन्धन से कहा कि पेराई सत्र चलने के दिन से ही व्यवस्थाएं ऐसी की जायंे कि भीड़ अधिक न हो और किसान अधिकतम पांच घटंे में अपना गन्ना तोलकर वहां से चले जायें। उन्होंने कहा कि इंडेंट जारी करते हुए भी इस बात का ध्यान रखा जाये कि मिल में भीड़ न लगे। गन्ना महाप्रबन्धक अनिल सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं पेराई सुत्र शुरू होने से पूर्व ठीक करा दी जायेगी तथा आगामी पेराई सत्र 9 नवंबर को शुरू कर दिया जायेगा। इस अवसर पर सुशील राठी के साथ ही ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक वीरेन्द्र चैधरी, गन्ना विकास निरीक्षक किरणपाल सिंह, गन्ना महाप्रबन्धक अनिल सिंह, गन्ना प्रबन्धक नीरज कुमार, बादल सिंह, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।