रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सहकारी गन्ना विकास परिषद इकबालपुर रुड़की के एससीडीआई प्रदीप कुमार वर्मा लगातार किसानों के बीच पहंुचकर उन्हें उन्नत किस्म की फसलें बोने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनके द्वारा क्षेत्रवार की जा रही गोष्ठियों से किसान आगे बढ़ने के गुर ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने बिंडूखडग गांव में किसान गोष्ठी आयोजित की। जिसमें किसानों को गन्ने की नई-नई वैरायटी की जानकारी दी गई। साथ ही नैनो यूरिया के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा किसानों से आहवान किया कि सभी किसान ट्रैंच विधि से गन्ने की बुआई करें। इसके साथ ही सह फसली खेती, पैडी प्रबन्धन आदि की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि बेहद कम लागत में ज्यादा पैदावार ली जा सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से जैविक खेती करने पर जोर दिया। प्रदीप वर्मा ने कहा कि किसानों को गन्ना विभाग की ओर से कृषि यंत्र व कोरोजन दवाई 50 प्रतिशत के अनुदान पर दी जा रही हैं। सभी किसान विभाग की इन योजनाअेां का लाभ उठायें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से किच्छा से गन्ने की नई वैरायटी 14201 के 16 हजार पौधे, करनाल से 15023 वैरायटी का 500 कुंतल बीज मंगाकर किसानों को आवंटित किया गया। ताकि एक पौधा तैयार हो सके और किसानों को गन्ने का उन्नत बीज मिल सके। इस मौके पर सीडीआई मो. अनीस, राजेश कुमार, सुपरवाईजर बलबीर सिंह, खरकमैन के साथ ही बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।