रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राजकीय कन्या इंटर काॅलेज इकबालपुर में स्कूल प्रबन्धन पर छात्राओं से फावड़े व खुरपे चलवाकर काॅलेज परिसर व बाहर के परिसर की घास कटवाई गई। इसे लेकर समाजसेवी लोगों में स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं। छात्राओं द्वारा फावड़े, खुरपे व दरांती से घास कटवाने की सूचना जब ग्रामीणों को लगी, तो अभिभावक व समाजसेवी लोग ने इस पर रोष प्रकट किया और कहा कि स्कूली छात्राओं से ऐसा कार्य कराना गलत हैं।
इसके लिए उन्हें श्रमिक को बुलाकर साफ-सफाई करानी चाहिए। वहीं इस संबंध में प्रधानाचार्या सरोजनी गुप्ता ने कहा कि काॅलेज में आगामी 3 नवंबर को छात्राओं की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा हैं, जिसे लेकर साफ-सफाई मजदूर के माध्यम से कराई जा रही हैं। भूलवश कुछ छात्राओं द्वारा अपनी मर्जी से ही काॅलेज के बाहर सफाई की गई। उन्होंने छात्राओं को पहले ही इसके लिए मना किया था। साथ ही इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया गया हैं।