रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विगत 16 अक्टूबर 22 को मुजाहिर पुत्र जाहीद हसन निवासी रायपुर द्वारा थाने पर आकर तहरीर के माध्यम से बताया गया कि वह अपने कमरे मे सोया हुआ था, तो 2.00 से 3.00 बजे के बीच अज्ञात चोरो द्वारा घर की रसोई मे बनी अलमारी में रखे 9 लाख 70 हजार रुपये चोरी कर लिये गये। तहरीर के आधार पर थाने पर धारा 380 में अज्ञात मंे मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में

अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा घटनास्थल को आने जाने वाले रास्ते से सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया। 31 अक्टूबर को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अरमान नजीबाबाद का रहने वाला है और अभी लण्ढौरा में है, जो अपनी रिश्तेदारी में जा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा अरमान पुत्र सलीम निवासी मौहल्ला जाफ्तागँज थाना कोतवाली नजीबाबाद बिजनौर को एक अदद मोबाईल रियल-मी के साथ जौरासी लण्ढौरा रेलवे स्टेशन तिराहा से जौरासी की तरफ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैने अपने अन्य साथियो के साथ भगवानपुर क्षेत्र से अन्य चोरियाँ भी की है, जिसमे ग्राम चानचक में जुलाई महीने मंे एक घर से एक मो0सा0 और कुछ ज्वैलरी भी चोरी की थी। इसके अलावा हमने इसी महीने किंग होटल के पास रात को एक कालोनी में घर में घुसकर लाखों रुपये की चोरी की। इसके अलावा हमने अपने अन्य साथियो शाहिल व मेहराज के साथ मिलकर म्हाडी चैक भगवानपुर से एक मो0सा0 भी चोरी की थी। पकडे गये व्यक्ति से थाने पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोबाईल फोन भी बरामद हुआ तथा अभियुक्त थाने पर पँजीकृत धारा 379/411 तथा धारा 379/411 में वाँछित अभियुक्त है। पूछताछ के दौरान अभि0 द्वारा अपने सहपाठी सलमान पुत्र जमीर निवासी ईदगाह काॅलोनी थाना भगवानपुर, इस्माइल पुत्र इजहार निवासी ग्राम जौरासी थाना सिविल लाईन रुडकी, गुडिया उर्फ रहनुमा निवासी ईदगाह काॅलोनी थाना भगवानपुर के साथ मिलकर भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो पर चोरी करना स्वीकार किया गया। अरमान की निशादेही पर उसके घर नजीबाबाद बिजनौर से चोरी के 3 लाख 25 हजार रुपये व एक जोडी पायल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। साथ ही यह भी बताया कि सलमान पुत्र जमीर निवासी ईदगाह काॅलोनी भगवानपुर रिश्ते में मेरा जीजा है। गुडिया उर्फ रहनुमा मेरी खाला सरवरी पत्नी इजहार की बेटी है। इस्माइल पुत्र इजहार निवासी ग्राम जौरासी थाना सिविल लाईन रुडकी मेरे खाला सरवरी का लडका है, जिसे मैं पहले से जानता हूँ। हम सब आपस में रिश्तेदार है। मैने दो-तीन महीने पहले इस्माइल और सलमान के साथ मिलकर कई घरों में लाखो रुपये, जैवरात व मोटर साईकिलो की चोरी की। मो0सा0 को हम तीनांे ने मिलकर जाफ्तागँज में युनुस व नफीस कबाड़ी निवासी जाफ्तागँज नजीबाबाद को बेच दी। जिनके पैसे हम तीनो ने आपस में बाँट लिये और मोबाईल फोन मैने अपने पास रख लिया था। ज्वैलरी मैने सलमान और गुडिया को दे दी थी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई प्रवीन बिष्ट, लोकपाल परमार, नवीन चैहान, सिपाही विनोद कुंडलिया, सचिन कुमार, लाल सिंह, उवैदल्ला, गीतम सिंह, हिमांशु चैधरी, रविदत्त, राजेन्द्र सिंह, मोहन सिंह व दिनेश कुमार शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share