रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती वर्ष पर भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने तहसील कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं व अधिवक्तागणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमनपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर चर्चा कर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बीएल अग्रवाल ने कहा कि देश के एकीकरण हेतु स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाकर 562 से ज्यादा रियासत को एकता सूत्र में पिरो अंग्रजी हुकूमत के हुक्मरानो के दाँत खट्टे कर देश को आजादी दिलाने में योगदान दिया था। भाजपा नेता एडवोकेट नवींन जैन ने कहा कि हम देश के प्रधान सेवक मोदी द्वारा लौह पुरुष को गुजरात में स्टेच्यू आॅफ युनिटी की भव्य मूर्ति स्थापित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की थी। हम सबको भारतीय नागरिक होने के नाते सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर मार्गदशीत हो राष्ट्रदायित्व की पूर्ति कर राष्ट्र को हमेशा आजाद रखने की शपथ लेनी चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि भारत रत्न पटेल को होगी और हम सबको राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण करनी होगी कि हम सब राष्ट्रीय एकता व अखंडता को कायम रखेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्र सम्मान संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णदत धीमान, प्रदेश अल्पसंख्यक भाजपा सदस्य नरेद्र जैन, अनिल वर्मा, सुधीर चैधरी, सुजीत कुमार शर्मा, एडवोकेट आशीष पंडित, सुनील कुमार गोयल ने लौह पुरुष के जीवन चरित्र पर वक्तव्य रखा। श्रद्धांजलि सभा में नागरिकों ने देश की आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भगवान शिव से 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अनुज कुमार आत्रेय, राजेश वर्मा, एडवोकेट सचिन गोंड़वाल, बृजेश सैनी, पंकज जैन, पंडित बाल गोविंद थपलियाल, नरेश कुमार नागियांन आदि मौजूद रहे।