रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज धनश्री एग्रो प्रोडेक्ट्स प्रा.लि. इकबालपुर मिल में पाॅवर प्लांट के ब्वायलर की पूजा-अर्चना कर अग्नि प्रविष्ट की गई। इस मौके पर यूनिट हैड समीर सुहाग ने कहा कि आगामी 10 नवंबर से चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू किया जायेगा, इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान भी समय पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसान और मिल दोनों एक ही गाड़ी के पहिये होते हैं, जो एक-दूसरे के बिना
नहीं चल सकते। उन्होंने सभी किसानों से शुगर मिल में गन्ना सप्लाई करने का आहवान किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चै. पदम सिंह भाटी ने कहा कि ब्वायलर में अग्नि प्रविष्ट होने से किसानों में खुशी की लहर हैं और पेराई सत्र जल्द शुरू होगा ताकि किसान अपना गन्ना मिल में डालकर समय पर गेंहू की बुआई कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि मिल प्रबन्धन गन्ने का भुगतान भी जल्द से जल्द करें। क्योंकि किसान को इस समय पैसे की सख्त जरूरत हैं। इस मौके पर जीएम एडमिन बीएन चैधरी, जीएम फाइनेंस परमजीत सिंह, जीएम टेक्नीशियन आशीष गुप्ता, पाॅवर प्लांट हैड परमेन्द्र गुप्ता, मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजबीर त्यागी, डाॅ. अनिल चैधरी, चै. पहल सिंह, सतीश कुमार, महक सिंह, चै. रामपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान, मिल अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।