Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / प्रकृति संरक्षण व अन्य जनजागरूकता कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए शिक्षक संजय वत्स को मिला ‘ग्लोबल ग्रीन अवार्ड -2022’ अवार्ड

प्रकृति संरक्षण व अन्य जनजागरूकता कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए शिक्षक संजय वत्स को मिला ‘ग्लोबल ग्रीन अवार्ड -2022’ अवार्ड

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लाइफ लाइन फाउंडेशन और सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट ने शिक्षक संजय वत्स को प्रकृति संरक्षण व अन्य जनजागरूकता कार्यक्रमों मे उल्लेखनीय योगदान देने के लिये दिये जाने वाले ‘ग्लोबल ग्रीन अवार्ड -2022’ से सम्मानित किया है। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा, पर्यावरण व अन्य जागरूकता कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए दिया गया।


देशभर के अलग-अलग राज्यों के आठ लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है, जिसमें हरिद्वार जिले के रुडकी ब्लाॅक के राप्रावि बेडपुर के शिक्षक संजय वत्स भी शामिल हैं। मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में यूपी के पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री रहे रविकांत गर्ग लाइफ लाइन फाउंडेशन की संस्थापक प्रियादत्त आनंद, सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की रेणुका वाधवा, कोलंबिया  यूनिवर्सिटी की कुलपति डाॅ. रश्मि शर्मा, मनीष शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share