भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत क्षेत्र में अवैध गौकशी तस्करों की धर पकड़ हेतु अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके फलस्वरूप 11 मई 2021 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम खेड़ी शिकोहपुर में कब्रिस्तान के पास कुछ व्यक्ति द्वारा गौकशी की जा रही थी। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पुलिस टीम को देखकर गौकशी कर रहा व्यक्ति मोमिन पुत्र यामीन उर्फ छोटिया निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर मौके से फरार हो गया था तथा मौके से 75 किलो गौमांस तथा गौकशी के उपकरण बरामद किये गये। जिसके आधार पर उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम बनाम मोमिन पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मोमिन उपरोक्त की धर पकड़ हेतु अभियुक्त के सम्भावित स्थानांे पर दबिश दी गयी, परन्तु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। तत्पश्चात उच्चाधिकारी गणों के जारी दिशा निर्देशन पर वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त मोमिन पुत्र यामीन उर्फ छोटिया निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर को सिकरोड़ा तिराहे के पास भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई लोकपाल परमार, सिपाही शूरवीर सिंह, संजय पंवार शामिल रहे।