रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत नि-क्षय मित्रों द्वारा गोद लिये गये क्षय रोगियों को पोषण आहार आवंटित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. गंभीर सिंह तालियान ने की। उनके द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग के लिए समस्त अधिकािरयों तथा कर्मचारियों का धन्यवाद दिया तथा निःक्षय मित्रों को लाभार्थियों के बीच सफल समन्वय स्थापित करने एवं कार्यक्रम को सफल सम्पन्न करने के लिए मंगलेश रावत टीबी एचवी को बधाई दी। वहीं अधीक्षक द्वारा सभी चिकित्साधिकारी तथा कार्मिकों को निःक्षय मित्र बनने की जानकारी दी। जिनकी संख्या 18 हैं, उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. खगेन्द्र कुमार एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. आर.के. सिंह को उनके मार्गदर्शक एवं सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान सभी निःक्षय मित्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर के कार्मिक मौजूद रहे। इस दौरान डाॅ. अभिमन्यु ठाकुर, डाॅ. कोमल, डाॅ. अमजद, डाॅ. पी.के. सिंह, अजय कुमार मौर्य, मीनाक्षी नेगी, विपिन कुमार, आशीष शर्मा, अभिषेक, मो. ईनाम, ममलेश रावत, तोफीक अहमद, राहुल शर्मा, नीतू शर्मा, रविन्द्र, आशु, मो. शारिक आदि मौजूद रहे।