रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर अवैध गौकशी तस्करों की धर पकड़ हेतु अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके फलस्वरूप 11 मई 2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम खेड़ी शिकोहपुर में सूचना प्राप्त हुई कि मुनीर पुत्र निन्ना निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर द्वारा गौकशी की जा रही थी। पुलिस टीम के मौके पर जाने पर गौकशी करने वाले वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया तथा पुलिस टीम द्वारा मौके से 75 किलोग्राम गौमांस तथा गौकशी के उपकरण बरामद किये थे। जिसके पश्चात् उच्चाधिकारी गणों के जारी दिशा निर्देशन पर वांछित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। परिणाम स्वरूप बृहस्पतिवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त मुनीर पुत्र निन्ना निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर को ग्राम खेड़ी शिकोहपुर भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 7 दिसम्बर 2021 को मुखबिर की सूचना पर खुर्शीद उर्फ काला पुत्र ईमामी निवासी ग्राम सिकरौढा को मय गौकशी उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा अजीम पुत्र शफाकत निवासी ग्राम सिकरोढा मौके से फरार हो गया था और वांछित चल रहा था। बृहस्पतिवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त अजीम पुत्र शफाकत निवासी ग्राम सिकरोढा थाना को ग्राम सिकरौढा भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण बिष्ट, एसआई दीपक चैधरी, एसआई विपिन कुमार, एसआई ऋषिकांत पटवाल, लोकपाल परमार, नवीन चौहान, सिपाही राहुल चैहान, मोहन सिंह, शूरवीर सिंह, संजय रावत व चालक सुदेश अग्रवाल शामिल रहे।