लक्सर। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र में जघन्य अपराधांे में वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद में मुखबिर मामूर किये गये व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज अभियुक्त मन्नवर उर्फ मोनू पुत्र तसव्वर अली निवासी ग्राम सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ और अदनान पुत्र जब्बार निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अदनान के कब्जे से एक अदर 12 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त मन्नवर उर्फ मोनू ने पूछताछ में बताया कि 6 अक्टूबर को वह अपने साथी नौशाद पुत्र मुले, अताउल पुत्र सगीर, शकील पुत्र सत्तार निवासी रासना थाना रोहटा जिला मेरठ के साथ लक्सर में लूट के लिए आए थे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए एवं अत्ताउल् एवं नौशाद 16 अक्टूबर को अपने अन्य साथियों को लेकर लक्सर आया था, लेकिन पुलिस से मुठभेड़ हो गई और वह यहां से भाग गए थे। उसी केस को लेकर आज मैं अपने दोस्त अदनान को लेकर वकील से मिलने आया था। वांछित अभियुक्त मन्नवर उर्फ मोनू पर 25,000 का नगद इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ के बाद उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई रविन्द्र कुमार, एसआई मनोज नौटियाल, मनोज ममगई, नीरज रावत व सिपाही दीपक ममगई, हमीद खान, प्रभारक थपलियाल, पंचम प्रकाश व निर्मल जोशी के अलावा एसओजी प्रभारी जहांगीर अली, हे.कां.प्रो. अहसान अली, सिपाही अशोक, महीपाल, रविन्द्र खत्री शामिल रहे।