रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलौर क्षेत्र के दहियाकी गांव में स्थित रिम्स काॅलेज में एक गार्ड को कुछ युवकों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट कर घायल कर दिया। उसकी हालत गम्भीर बनी हुई हैं। एम्स ऋषिकेश अस्पताल में गार्ड जिदंगी और मौत से जूझ रहा हैं। मंगलौर कोतवाली में घायल के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भूराहेड़ी थाना पुरकाजी का रहने वाला हैं और उसका बेटा रिम्स काॅलेज में गार्ड की नौकरी करता हैं। 22 अक्टूबर की सुबह राजन अपनी ड्यूटी पर था। तो उसे काॅलेज के पीछे कुछ आहट सुनाई दी। मौके पर जाकर देखा कि काॅलेज में ही मिस्त्री काम कर रहे सत्यवान पुत्र भोपाल निवासी खेड़ाजट्ट व राकेश और उसका पुत्र निवासी मंडावली चोरी के मकसद से लोहे की एक भारी ऐंगल को स्कूल की बांउड्री के बाहर फेंक रहे थे। गार्ड ने जब इसका विरोध किया और मालिक को फोने करने की बात कही, तो इस पर सत्यवान और राकेश ने मौके पर तीन दर्जन लड़के बाहर से बुलाकर काॅलेज के गेट पर ही राजन के उपर हमला करा दिया। किसी तरह उसने काॅलेज की बिल्डिंग के उपर चढ़कर अपनी जान बचाई। इस हमले में वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान हमलावर सोने की चेन, मोबाईल और 18700 रुपये लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित पिता ने बताया कि एम्स में उसके बेटे का उपचार चल रहा हैं ओर उसकी हालत नाजुक हैं। वहीं मंगलोर कोतवाल राजीव रोथाण ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।