रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) केंद्रीय विद्यालल क्रमांक-2 रुड़की के बच्चों ने दीपावली के अवकाश से पूर्व विद्यालय में नयनाभिराम रंगोली बनाई एवं दीप सज्जा करके विद्यालय को सजाते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कक्षा-6 से कक्षा-8 एवं कक्षा-9 से कक्षा-12 के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में एक से बढ़कर एक पर्यावरण एवं प्रकाश के महत्व को दर्शात्ी हुई रंगोलियां बनाई। कनिष्ठ वर्ग में टैगोर हाउस प्रथम तथा शिवाजी हाउस द्वितीय रहा जबकि रमन हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। टैगोर हाउस ने वरिष्ठ वर्ग में भी बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः शिवाजी व अशोक हाउस रहे। इसी प्रकार बधाई पत्र प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बड़े

उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपनी-अपनी कक्षाओं के स्तर पर सुंदर ग्रीटिंग कार्ड तथा दीप सज्जा करके विद्यालय को सजाया। इन प्रतियोगिताओं में भी बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुए। दीपावली अवकाश के लिए विद्यालय बंद होने से पूर्व विद्यालय में प्रथम स्तर के बच्चों ने राम, सीता, हनुमान आदि के स्वरुप आकर दीपावली पर श्रीराम के अयोध्या लौटने का संदेश दिया। उनकी खुशी उस समय दोगुनी हो गई जब अब तक आयोजित की गई पाठ्य सहगामी गतिविधियों के विजेता बच्चों को प्रमाण-पत्र भी प्राप्त हुये। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी द्वीप प्रज्जवलित कर बच्चों के साथ दीपावली उत्सव को सार्थक किया। अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का आहवान करते हुए बच्चों से अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने की भी अपील की। कर्यक्रम का संचालन श्रीमति प्रियंका सिंघल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से श्रीमति इंदू किरण सैनी, डाॅ. बीके पांडे, घनश्याम बादल, अचला गर्ग, प्रवेश कुमार, हरेन्द्र कुमार, हरीश चंद्र भट्ट, रीता सिंह, तृप्ता शर्मा, विजय बंसल आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share