रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसका उद्घाटन जिपं अध्यक्ष किरण चैधरी ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में ज्वालापुर, खजूरी, मानकपुर आदि टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर चै. किरण सिंह ने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करने से खिलाड़ियों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति पैदा होती हैं और उनमें निखर आता हैं और आगे चलकर वह देश-प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने का आहवान किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने अपने गांव के सभी लोगों का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि आपकी बदौलत ही मैं जिपं अध्यक्ष की कुर्सी तक पहंुचा हूं। आपसे जो वायदे किये हैं, उन पर पूरी तरह खरा उतरूंगा। उन्होंने सभी युवाओं से आहवान किया कि नशा छोड़कर खेल प्रतियोगिताओं में विशेष ध्यान दें और अपने गांव का नाम रोशन करें। इस मौके पर सरधना के विधायक अतुल चैधरी, बीरबल सपरंच, रामपाल प्रधान, कुलवीर प्रधान, महावीर चेयरमैन, अमित, राजू, सचिन, रवि, प्रवेश, ऋतिक, प्रदीप चैधरी, संदीप, शुभम, मकर सिंह, रोहिताश आर्य आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व पगड़ी पहनाकर सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें शहीद फतेह सिंह व शहीद उमराव सिंह की प्रतिमा भेंट की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share