रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में जनपद में चल रहे नकली/अपमिश्रित दवाईयों के कारोबार की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड के निर्देशन पर अलग-अलग एस.टी.एफ. टीमों का गठन किया गया। एस.टी.एफ. टीम द्वारा हरिद्वार पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में विगत 5 जून 2022 को एस.टी.एफ. टीम उत्तराखंड देहरादून व थाना भगवानपुर की संयुक्त टीम तथा औषधि निरीक्षक रुड़की की संयुक्त टीम द्वारा मण्डावर चैक पोस्ट भगवानपुर पर वाहन की चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की आल्टो कार रजि0 न0 यूके-17-5656 को चैक किया गया, जिसमें ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति नितिन प्रजापति पुत्र विजयपाल सिंह निवासी मोहनपुरा डबल फाटक थाना सिविल लाईन रुड़की तथा पास में बैठे व्यक्ति राशिद खान पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला कस्बा थाना धामपुर जनपद बिजनौर, हाल पता गुलाब नगर केयर ऑफ मौ0 सद्दीक निकट रामपुर चुँगी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार बताया। उक्त वाहन की तलाशी पर वाहन की पिछली सीट पर रखी दो गत्ते की पेटियो के सम्बन्ध में दोनो व्यक्तियो से सख्ती से पूछने पर बताया कि इन दोनो पेटियो में नकली/अपमिश्रित दवाईयाँ भरी है, जिन्हे हम लोग कोरियर कराने हेतु भगवानपुर जा रहे थे। तत्पश्चात औषधि निरीक्षक रुड़की की सहायता से मय फोर्स द्वारा अभि0गण नितिन प्रजापति पुत्र विजयपाल सिंह निवासी मोहनपुरा डबल फाटक थाना सिविल लाईन रूडकी, राशिद खान पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला कस्बा थाना धामपुर जनपद बिजनौर, हाल पता गुलाब नगर केयर ऑफ मौ0 सद्दीक निकट रामपुर चुँगी थाना गंगनहर, रोहताश सैनी पुत्र जयपाल सैनी निवासी रोहनाखास थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, संचित पुत्र- बलराज चढ्ढा निवासी पूर्वावली गणेशपुर थाना गंगनहर को मय नकली/अपमिश्रित दवाईयों के साथ गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजे गये थे। अभि0गणों से पूछताछ करने पर अपने सह अभियुक्त पंकज पुत्र साधुराम निवासी बहादरपुर खादर थाना लक्सर जिला हरिद्वार को उक्त नकली/अपमिश्रित दवाईयों में शामिल होना बताया था। जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पंत्राक डी0सी0 आर0बी0/ईनाम/22 3 अक्टूबर में मु0 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया। विवेचना के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा मुकदमा उपरोक्त में चल रहे वांछित/ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना भगवानपुर को अन्तर्गत धारा 55 सीआरपीसी का नोटिस प्रेषित किया गया। जिसके आधार पर मंगलवार को भगवानपुर पुलिस व एसटीएफ उत्तराखण्ड देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित/इनामी अभियुक्त पंकज पुत्र साधुराम निवासी बहादरपुर खादर थाना लक्सर को उसके किराये के मकान शास्त्रीनगर रूड़की गंगनहर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उ0नि0 प्रवीन बिष्ट, का0 रविदत्त थाना भगवानपुर व एएनटीएफ/एसटीएफ निरीक्षक शरद सिंह गुसाईं, उ0नि0 विकास रावत, हे0का0 प्रो0 चिरंजीत सिंह, हे0का0प्रो0 योगेन्द्र सिंह, का0 रवि पन्त शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share