रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शुक्रवार को मालीराम जाट पुत्र रामलाल जाट निवासी गांव जयरामपुरा जिला जयपुर राजस्थान हाल निवासी गंगा निवास पान सिंह तोमर का मकान गली नं-17 कृष्णा नगर रुड़की मय हमराह बजरंग सिंह शेखावत पुत्र राम अवतार सिंह शेखावत निवासी परागपुरा थाना परागपुरा तहसील कोटपुतली जिला जयपुर राजस्थान, विनीत कुमार अवर अभियन्ता 33/11 उप-संस्थान भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि हमारी कंपनी मैसर्स पीटलिट इंटरप्राइजेज जयपुर का एनएच-73 रोड चैड़ीकरण में बिजली की लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत हमारा सामान गांव करौंदी निकट होमटेल होटल के पास स्टोर में रखा हुआ था। शुक्रवार को हमारी
अनुपस्थिति में अज्ञात चोरो द्वारा बिजली की केबल लगभग 4-5 टन चोरी कर ली गई। तहरीर के आधार पर थाने पर धारा 379 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों को दी गई। उच्च अधिकारियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम में मुखबिर की सूचना पर विकास कुमार पुत्र बाबूराम निवासी हरेवली थाना मण्डावली जिला बिजनौर, खुशाल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी महरूरी थाना कमेडी देवी (कांडा) जिला बागेश्वर को मय चोरी का माल 4-5 टन बिजली एल्युमुनियम केबिल व ट्रक सं0- डीएल1एमए 8745 तथा क्रेन (हाईड्रा) सं0-यूके 17एन 6153 के साथ सर्विस रोड़ करौन्दी होमटेल होटल के पास भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपिचों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई प्रवीन बिष्ट, सिपाही रविदत्त, प्रवीण गुलेरिया व मोहन सिंह शामिल रहे।