Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा में अमर जवान चौक से सहारनपुर बॉर्डर तक खस्ता हालत में सड़क

झबरेड़ा में अमर जवान चौक से सहारनपुर बॉर्डर तक खस्ता हालत में सड़क

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा में स्थित अमर जवान चौक से लेकर सहारनपुर रोड़ बॉर्डर तक सड़क की हालत बेहद खराब हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण किया गया था। यह मार्ग यूपी को जोड़ता हैं और यहां से हजारों वाहन रोजाना आते-जाते हैं। सड़क के बीच में बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हैं तथा अनेक स्थानों से यह सड़क टूटी हुई हैं। इन पर आय दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं, ये ही नहीं बड़े वाहनों के भी पलटने का खतरा हर समय बना रहता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व इन गड्ढों को भरा गया था, लेकिन यह बनते ही फिर से उसी हालत में आ गये। इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष पनप रहा हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गन्ना सीजन चल चुका हैं। ऐसे में गन्ने से भरी टैªक्टर- ट्रालियां और बोग्गी भी इस सड़क मार्ग पर पलट सकती हैं। लोनिवि इस पर ध्यान देकर जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करायें, वरना ग्रामीण सड़कों पर आकर आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। भगतोवाली के ग्राम प्रधान प्रमोद महाजन ने कहा कि विभाग सड़क की दुरूस्ती करायें, यहां लोगों की जान का खतरा हर समय बना रहता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share