रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है, उस पर नियंत्रण करने में भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि बड़ी आपराधिक घटनाओं से प्रदेश में लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी आपराधिक घटनाओं के खुलासे के लिए अधिकारियों को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन आज तीसरा दिन बीत चुका है, अभी तक कोई प्रोग्रेस नजर नहीं आ रही है। जिस तरह से लक्सर में सारे बाजार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई, इसके अलावा व्यापारी से लूट तथा खनन कारोबारी की हत्या जैसी बड़ी घटनाओं ने प्रदेश को दहला कर रख दिया। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा सरकार प्रदेश में सुशासन की बात करती है, तो वही अपराध भी कम नहीं हो रहे हैं। जो सरकार की नीतियों की पोल खोलता है।
साथ ही उन्होंने आज केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर दुख जताया और मृतकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में हेली सेवाएं काफी उबड़-खाबड़ हैं। क्योंकि हेली सेवा में जिस तरीके से यात्राएं होती हैं, उनकी उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे हेली सफर करने वाले लोगों को भी खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती है। धरातल पर कोई सुविधा नहीं है। कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सबको साथ लेकर विकास करने में विश्वास रखती है।