रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
विकास को लेकर जनप्रतिनिधि किस तरह से आपस में “बिल्ली और बंदर” की लड़ाई का उदाहरण दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा स्वीकृत कराई गई लाठर देवा से झबरेडी खुर्द तक तारकोल की सड़क को अब विधायक वीरेंद्र जाती अपने द्वारा स्वीकृत होना बताया रहे है। आज झबरेड़ा में भाजपा नेता राकेश पंवार ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लाठरदेवा शेख से झबरेडी कलां तक पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने सड़क स्वीकृत कराई थी, जिसका टेंडर उनकी कंपनी को मिला था। चुनाव से पहले सड़क पर काम शुरू कर दिया था। कल वह ग्रामीणों के साथ सड़क पर आये और उन्हें अपने द्वारा इस सड़क को स्वीकृत होना बताया। जिसे राकेश पंवार ने एक उदाहरण के माध्यम से बताया कि “बैगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना” जैसे हालात विधायक जाती के बने हुए है। उन्होंने आज तक अपने द्वारा एक भी कार्य स्वीकृत नही कराया, बल्कि वह अपने गांव की सड़क को भी निरस्त होने से नही बचा पाए। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधायक विकास के मामले में बेहद कमजोर साबित हुए है। क्षेत्र में सिर्फ पूर्व विधायक द्वारा स्वीकृत कार्य ही हो रहे है।