रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गृह क्लह से परेशान एक नाबालिक छात्रा ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहंुची ओर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भलस्वागाज गांव निवासी एक 17 वर्षीय युवती राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलस्वागाज में कक्षा-11 की छात्रा थी और वह ट्यूशन पढ़ने के लिए रोजाना चुड़ियाला स्टेशन आया करती थी। आज सुबह 9ः00 बजे के करीब वह अपनी एक सहेली के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए जैसे ही रेलवे फाटक पर पहंुची, तभी उसने सहेली को पीछे कर सामने आती टेªन के नीचे छलांग लगा दी। उसकी सहेली समझ पाती, इससे पूर्व ही उक्त छात्रा के परखच्चे उड़ गये। ट्रेन के जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गये और स्थानीय पुलिस ने भी इसमें जीआरपी का सहयोग किया तथा घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी गई। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की? यह सवाल अभी भी बना हुआ हैं। इस घटना से गांव में शोक की लहर हैं।
वहीं दूसरी ओर नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में किसी बात को लेकर दो बहनों में कहासुनी हुई, जिस पर नाराज होकर एक बहन ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। इसे खाते ही युवती की हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गये, लेकिन तब तक युवती की मौत हो गई थी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
नन्हेड़ा अनंतपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बहनों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ और वह इतना बढ़ा कि एक बहन सहन नहीं कर पाई और उसने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से परिवार बेहद सदमे में हैं और सभी का रो-रो कर बुरा हाल हैं। वहीं बहन अपनी बहन की मौत पर बेहद गमजदा हैं और पछता रही हैं। इस घटना से गांव में शोक की लहर बनी हुई हैं।








