रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नगरपालिका लक्सर के ईओ गौहर हयात विकास कार्यों को लेकर बेहद गम्भीर हैं। उनके द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए जगह-जगह छिड़काव कराया जा रहा हैं। आज उन्होंने लंबे समय से लक्सर-खानपुर रोड़ पर पानी निकासी की समस्या को दूर करने के लिए जेसीबी के माध्यम से नाले की खुदाई का कार्य शुरू कराया। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण का कार्य लंबे समय से रुका हुआ था, जिसके निर्माण के लिए आज उन्होंने खुदाई शुरू करा दी। बताया कि इस नाले का निर्माण होने से आस-पास के लोगों को पानी निकासी से निजात मिलेगी और जलभराव भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य गुणवत्ता पूर्वक किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस समय क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि अपने आस-पास पानी को जमा न होने दें। पानी जमा होने से डेंगू मच्छर पनपते हैं और वह लोगों को बीमार करते हैं। इसके लिए नगर पालिका द्वारा अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं।