रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट  ने अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम कर पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्मदिवस मनाकर उन्हें याद किया।
ट्रस्ट के माध्यम से चलाए जा रहे मिशन ‘कोई ना रहे अशिक्षित’ के तहत निःशुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटरो और कोचिंग सेंटरो पर आयोजित किये गये कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व शिक्षकांे से ट्रस्ट के फाउण्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने कहा कि डॉक्टर अब्दुल कलाम 15 अक्टूबर 1931 में भारत के रामेश्वरम में पैदा हुए थे। उनकी जिन्दगी बहुत सादी व खुशमिजाज थी। आपने हमेशा अपनी पूरी जिंदगी सेवा में गुजारी। उन्होंने कभी शिक्षक बनके, तो कभी बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र मंे सेवा की। कभी वैज्ञानिक बनकर भारत देश को मिसाइल देकर भारत की रक्षा को ओर मजबूत करने में अहम योगदान दिया। तो कहीं भारत के राष्ट्रपति पद पर आकर देश का कल्याण कर सेवा की। ता उम्र उन्होंने सेवा ही की। देश के कल्याण के लिए डॉक्टर अब्दुल कलाम ने जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नही जा सकता। एक वैज्ञानिक, शिक्षक, और राष्ट्रपति के रुप मंे मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी पूरी जिंदगी मेहनत और सेवा में लगाकर महान समाजसेवक बने और हम सबको भी मिसाइल मैन की तरह ही मेहनत करके अपने देश की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से मास्टर जाबिर, खुर्शीद, नदीम, डॉ. रागिब अली, रहीस, अंजुम फातिमा, सायरा बानो, आमिर, हसीन, फरमान, आसिफ समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share