रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) औषधी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह राणा आज भगवानपुर के रायपुर में छापेमारी करने पहंुचे, जहां उनकी गाड़ी को देखते हुए कुछ मैडिकल स्टोर स्वामी अपना मैडिकल बंद कर रपफूचक्कर हो गये। वहीं उन्होंने कुछ मैडिकलों पर छापेमार कार्रवाई भी की। जिसके तहत उन्होंने दो मैडिकल दुकानों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए मैडिकल स्वामी को 7 दिन का समय दिया।
आज डीआई मानवेन्द्र सिंह राणा भगवानपुर पहंुचे, जहां उन्होंने क्षेत्र के रायपुर में कई मैडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्हें देखकर कुछ मैडिकल स्वामी मौके से रफू-चक्कर हो गये, जबकि उन्होंने दो मैडिकल पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने मैडिकल स्वामियों को दवाईयों के बिल व खरीदारी बिक्री का रजिस्टर दिखाने को कहा। जो मैडिकल संचालक नहीं दिखा पाये। इस पर उन्होंने 7 दिन के अंदर उन्हें रजिस्ट्रर दिखाने के लिए कहा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने दोनों मैडिकल पाल मैडिकल व भारत मैडिकल गागलहेड़ी रोड़ रायपुर को बंद कर दिया। उन्होंने कुछ नर्सिंग होम के अंदर चल रहे मैडिकल स्टोरों का भी निरीक्षण किया। जिसमें एक मैडिकल की फार्मेसी को बंद कर दिया। क्योंकि उन्हें मौके पर फार्मासिस्ट नहीं मिला। डीआई मानवेन्द्र राणा ने बताया कि रजिस्ट्रर देखने के बाद ही उक्त फार्मेसी को खोला जायेगा। उन्होंने बताया कि छापेमारी का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उसके बाद डीआई गणेशपुर स्थित एक एजेंसी पर पहंुचे, जहां एजेंसी स्वामी ने उनसे शिकायत की कि हिमाचल में एक कंपनी हैं, जिससे वह कुछ दवाईयां और इंजेक्शन बनवाते हैं। जिन पर उन्हें शक है। वह चाहते हैं कि अगर यह दवाईयां गलत भेजी गई हैं, तो इसकी जांच हो और कंपनी खिलाफ कार्यवाही हो, जिसकी एजेंसी स्वामी ने लिखित शिकायत देते हुए वह इंजेक्शन भी दिये। उक्त सैम्पल डीआई ने ले लिये हैं और मामले की पड़ताल शुरू कर दी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share