रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सचिन पुत्र राज प्रकाश शर्मा निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर द्वारा थाने पर आकर तहरीर दी गयी कि सुबह प्रतिदिन की भांति मैं कस्बा भगवानपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर आया, तो मैंने देखा कि दो व्यक्ति मंदिर का दान पात्र तोडकर उसमें रखे दान के पैसो को चोरी करके भाग रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे के लिए थाना प्रभारी अमरजीत सिंह द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा से उक्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर घटनास्थल को आने जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सचिन पुत्र रामकुमार निवासी गद्दोवाली गली थाना भगवानपुर व बिट्टू पुत्र राकेश भगत निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर को मय चोरी के 150 रुपये (सिक्के) व 1550 रुपये (नोट) तथा दो पैचकस के साथ सर्विस रोड़ निकट पंचायत मार्केट भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, हे.कां. युवराज सिंह, सिपाही हरदयाल सिंह पंवार व विनोद चौहान शामिल रहे।