रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 5 अक्टूबर की रात्रि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भगतोवाली गांव निवासी रमजानी का महेन्द्रा टैªक्टर व ट्राली चोरी हो गई थी। पीड़ित की तहरीर पर झबरेड़ा थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अधिकारियों के निर्देशन में थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटैज व लोगों से पूछताछ कर सटीक जानकारी जुटाई गई और चैकिंग के दौरान संदिग्ध अभियुक्त जावेद पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला हलवाईयान थाना पुरकाजी, बाबू उर्फ सलमान पुत्र इरफान निवासी उपरोक्त, सरफराज, आसिफ, नईम निवासीगण भगतोवाली को टिकौला पुलिया नारसन रोड़ से गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हांेने टैªक्टर व ट्राली चोरी कर अपने दोस्त जावेद को पुरकाजी में बेच दी तथा उससे तय हुआ था कि यह टैªक्टर व ट्राली बेचकर हमें तीस हजार रुपये देगा। जावेद ने बताया कि नईम मेरा दोस्त हैं तथा उसी से टैªक्टर चोरी करने की बात हुई थी। इसके बाद मैंने टैªक्टर अपने साथी सलमान उर्फ बाबू के साथ अन्य साथी नदीम व खुर्रम को, जो कबाड़ी का काम करते हैं, दे दिया। हम चारों ने मिलकर टैªक्टर ट्राली काटकर अलग-अलग पुर्जे रामपुर तिराहा मु.नगर में नवभारत टैªडर्स जिसका मालिक लोकेश हैं, उसके गोदाम में बेच दिया। पुलिस टीम द्वारा चोरी हुये महेन्द्रा टैªक्टर व ट्राली के अलग-अलग हिस्सों को वहां से बरामद किया। बाद में लिखा-पढ़ी कर 5 लोगों का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, दरोगा संजय पुनिया, विपिन कुमार, हाकम सिंह, सिपाही सुंदर सिंह, रणबीर, संदीप, जितेन्द्र, देवेन्द्र, मोहित व सीआईयू टीम से प्रभारी जहांगीर अली, कां. अशोक, महीपाल, रविन्द्र खत्री व नितिन शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share