रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) चौधरी हरचन्द सिंह आत्माराम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्ऱा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद रुड़की में जूनियर्स विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन सीनियर्स विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रकम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
डॉ. रकम सिंह ने कहा कि क्वाड्रा संस्थान की स्थापना स्व. चौधरी हरचन्द सिंह के सपने मानव सेवा के उददेश्य के अन्तर्गत की गई है। संस्थान की प्राथमिकता है कि यहां से चिकित्सक की शिक्षा अर्जित कर विद्यार्थी कुशल चिकित्सक के तौर पर अपनी सेवाएं देश के हर कोने के अलावा विदेशों में भी दे और भारतीय संस्कृति से जुडी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का परचम स्थापित करे। उन्होंने कहा कि यह संस्थान लक्ष्मी का मंदिर नहीं सरस्वती का मंदिर है। हमारा उद्देश्य बेहतर चिकित्सक तैयार करना है, जिसमें हम सदैव खरा उतरने का प्रयास करते हैं तथा हमारे विद्यार्थियों द्वारा अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से यह साबित भी किया गया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। डॉ. ऋषभ जैन ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि छात्र को अपने विद्यार्थी जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लग्न के साथ मेहनत करनी चाहिये। साथ ही छात्र जीवन में अनुशासित होना भी पहला कर्तव्य होना चाहिये। यह ऐसा गुण है, जिसकी आवश्यकता मानव जीवन में कदम-कदम पर पड़ती है। कार्यक्रम के दौरान मनोज कुमार गोयल, अकलंक जैन, श्रीमति शिमला देवी मौजूद रहे। इस अवसर पर बीएएमएस प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में छात्रा अलीना जावेद को प्रथम रैंक, छात्रा रिया पाण्डे को द्वितीय रैंक एवं छात्रा अराती को तृतीय रैंक प्राप्त करने पर संस्थान की ओर से मोमेन्टो एवं सांत्वना प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने हरियाणवी डांस, रेट्रो बोलीवुड डांस, मैजिक शो, स्किट, वोलीवुड मैश, म्यूट डांस, भांगडा, सोलो, डुएटऔर ग्रुप सिंगिंग, फैशन वाक शो जैसी कलाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डाँ. सैरोन प्रभाकर, डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा एवं डॉ. चारु शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रा साहिल बिष्ट को मिस्टर फ्रेशर एवं छात्रा तनिष्का शर्मा को मिस फ्रेशर, छात्र विवेक सैनी को मिस्टर वैलड्रेस, छात्रा जाया हयात मिस वैलड्रेस एवं छात्र साहिल अहमद रावत मिस्टर स्पार्क व छात्रा जहानवी शर्मा को मिस स्पार्क के खिताब से नवाजा गया। प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार ने नवागान्तुक एवं सीनीयर छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामआएं देते हुये कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, नर्सिंग प्रधानाचार्य क्रिस्टीना जार्ज, संजय सैनी, शाहिद, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. रजनीकान्त, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. भूमि सोनी, डॉ. अंकित त्यागी, डॉ. पायल, डॉ. दिपिका, डॉ. सरोज पाण्डे, डॉ. नेहा, डॉ. एकता, डॉ. रश्मि, डॉ. मयंक बिश्नोई, डॉ. रुपाली, डॉ. गरीमा, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।