Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / पाक जायरीनी जत्थे के लीडर रियाज अहमद साबरी को भेंट किया गया हरिद्वार का पवित्र गंगाजल, पवित्र गीता व कैसेट्स

पाक जायरीनी जत्थे के लीडर रियाज अहमद साबरी को भेंट किया गया हरिद्वार का पवित्र गंगाजल, पवित्र गीता व कैसेट्स

रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) ऑल इण्डिया सूफी संत परिषद तथा उत्तराखण्ड नागरिक सम्मान समिति की ओर से पाकिस्तान से आये जायरीन जत्थे के लीडर रियाज अहमद साबरी को लाहौर के गुरू मंदिर और शिव मंदिर के लिए हरिद्वार का पवित्र गंगाजल, पवित्र गीता और भजन कैसेट भेंट की गई। समिति के संयोजक व अन्तर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी व संरक्षक ईश्वर लाल शास्त्री ने पाक जत्था लीडर को गंगाजल भेंट करते हुए कहा कि यह हमारी मिली-जुली सदियों की पहचान हैं। लाहौर के शिव मंदिर में हरिद्वार का गंगा जल दोनों देशों की जनता के सौहार्द को बढ़ायेगा। अफजल मंगलौरी ने कहा कि भारत के लोग ओर पड़ोसी देश की जनता हमेश आपसी प्रेमे चाहती हैं, मगर वहां के नेता आतंकवाद और नफरत के जरिये इस सद्भावना को मिटाने की कोशिश करते हैं, जिसे हम सबको प्रेम और एकता के जरिये मिटाना हैं। वहीं ईश्वर लाल शास्त्री ने कहा कि जब तक सूफी संतों का आशीर्वाद हैं, हमारी एकता को कोई नहीं मिटा सकता। वसुदेव कुटुम्बकम और अतिथि देवों भवः हमारा मंत्र हैं। इसी के तहत हमको प्रेम का संदेश पूरे विश्व को देना हैं। इस मौके पर नफीसुल हसन, पं. अनिल शर्मा, इमरान, विकास वशिष्ठ, अनीस कस्सार, आकिल, जावेद सलमानी, शिवम शास्त्री, अलीम वाजिद, मेहताब साबरी, इसरार अल्वी, अकरम साबरी, अनीस गोड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share