रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गौ संरक्षण स्कवायड टीम को सूचना मिली कि आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र फुरकान निवासी नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा अपने भाई उस्मान के साथ गौकशी कर गौमांस को इमली रोड़ पर बाईक पर लेकर दुकानों में बिक्री के लिए आ रहा है। सूचना मिलने पर गंगनहर दरोगा अनिल बिष्ट, कां. सुरेश कुमार को अतिरिक्त पुलिस बल की मांग करते हुए बुलाया गया तथा संयुक्त टीम बनाकर व्यक्ति के आने का इंतजार किया गया। तभी एक बाईक आती दिखाई दी, जिस पर दो व्यक्ति बीच में दो पीले रंग के प्लास्टिक के कट्टे लाते हुये दिखाई दिये। ईदगाह रोड़ गंदे नाले के पास दबिश दी गई, तो एक अभियुक्त आस मोहम्मद (22) के कब्जे से 80 किलो गौमांस तथा हीरो होण्डा बाईक यूए08ई-3253 बरामद हुई। जबकि अभियुक्त उस्मान पुत्र फुरकान फरार होने में सफल रहा। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया और गौमांस के नमूने लिये गये तथा शेष गौमांस को गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में झबरेड़ा पुलिस ने बताया कि इनके विरूद्ध पूर्व में भी गौकशी व पशु क्ररता अधिनियम के अभियोग पंजीकृत हैं। बाद में लिखा-पढ़ी कर आरोपी का चालान कर दिया गया तथा फरार अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम मं दरोगा आशीष कुमार, शरद सिंह, अनिल बिष्ट व सिपाही प्रवीण कुमार, सुनील सैनी, सुरेश तोमर शामिल रहे।