रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) दरगाह साबिर पाक मंे दिल्ली से आज पाकिस्तान के राजदूत आफताब हसन खान ने गेस्ट हाउस पहंुचकर जायरीनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान समिति सचिव शायर अफजल मंगलौरी ने उनका स्वागत किया। वहीं सीओ रुड़की विवेक कुमार, तहसीलदार व दरगाह प्रबन्धक शफीक अहमद ने उनकी आगवानी की। राजदूत आफताब हसन खान ने पाकिस्तान से आये बाबा फरीद की दरगाह के दीवान अहमद मसूद से मुलाकात की। साथ ही जत्थे के लीडर रियाज अहमद साबरी, डिप्टी लीडर मो. शफी, आजम साबरी, मिट्ठू चिश्ती, इकरार उस्मानी से यात्रा व निवास संबंधी जानकारी ली। वहीं दीवान अहमद मसूद ने राजदूत आफताब हसन खान की दस्तारबंदी की और बाबा फरीद की दरगाह का तबर्रुक पेश किया। इस मौके पर आफताब हसन खान ने कहा कि ये सूफी संत दोनों मुल्कों के नागरिकों को करीब लाने और सौहार्द का वातावरण पैदा करने में अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही कहा कि भविष्य में आपसी रिश्तों में और सुधार आयेगा। जायरीनों से मुलाकात के बाद पाक राजूदत जायरीन की चादर पेश करने के लिए कव्वाली के साथ पैदल दरगाह साबिर पाक पहंुचे, चादर की अगुवानी शायर अफजल मंगलौरी व और दिल्ली के सज्जादानशीं ताहिर निजामी ने की। दरगाह में पहंुचकर जायरीन ने हक साबिर, हक फरीद या फरीद के नारों के साथ चादर पेश की। दरगाह में दुआ के साथ खालिक मियां साबरी, यावर साबरी, असद साबरी ने खान को तबर्रुक पेश किया। इस दौरान उनके साथ जुल्फुकार अली, असल बादशाह मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share