रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) रामनगर क्षेत्र में आय दिन चोरी व अन्य घटनाओं की रोकथाम हेतू चार दीवारी के निकट खाली पड़ी सरकारी भूमि पर कोविड काल के समय एक अस्थाई पुलिस चौकी खोली गई थी। इस अस्थाई चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को यहां गश्त करने में भी आसानी होती थी और रामनगर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग होने लगी थी। लेकिन उद्योग केंद्र के अधिकारियों को यह अस्थाई चौकी नागंवार गुजरी और उन्होंने करीब छः माह पूर्व यहां अस्थाई चौकी को हटवाकर एक टीनशेड का जन सामान्य केंद्र खुलवा दिया था। जिसका उद्घाटन भी हो गया, लेकिन तबसे लेकर आज तक यह जन सामान्य केंद्र धूल फांक रहा हैं। इस संबंध में उच्च अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं, हां इतना जरूर है कि उन्होंने यह जन सामान्य केंद्र खोलकर अपनी जमीन को सुरक्षित कर दिया। इस जन सामान्य केंद्र के खुलने से क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ को भी आस जगी थी, कि वह भी यहां रोजगार के गुर सीख सकेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उद्घाटन के बाद से ही यह जन

सामान्य केंद्र बंद पड़ा हुआ है। वहीं इस जन सामान्य केंद्र के लगने से लोगों को भी कोई लाभ नहीं हो रहा हैं। क्यांेकि अस्थाई पुलिस चौकी के होने से लोग आसानी से अपनी समस्या यहां आकर दर्ज करा लेते थे, लेकिन अब उन्हें थाने जाना पड़ता हैं। वहीं पार्षद पंकज सतीजा ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने सरकारी पैसों का दुरूपयोग कर जन सामान्य केंद्र खोलकर बेरोजगार युवाओं के साथ एक मजाक किया। क्योंकि यह केंद्र उद्घाटन के बाद से ही बंद पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि यदि यहां अस्थाई पुलिस चौकी यथावत रहती, तो रामनगर के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग अच्छे से हो पाती, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अपनी जमीन को लेने के लिए अस्थाई पुलिस चौकी हटवाई और फिर एक जन सामान्य केंद्र खोल दिया, जो आज तक भी धूल फांक रहा हैं। इसके अलावा यहां पर रेत और बजरी का व्यापार धडल्ले से किया जा रहा हैं। जिससे विभाग को भी कोई आपत्ति नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से पत्राचार कर इस जगह को अस्थाई पुलिस चौकी के लिए स्वीकृत कराया जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share