रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज लक्सर ब्लॉक के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में मनरेगा के कार्यों की शिकायतों के निराकरण हेतु हरिद्वार लोकपाल मिथिलेश तोमर ने गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।
ज्ञात रहे कि इससे पूर्व एसडीएम लक्सर एवं तहसीलदार लक्सर ने इन कार्यों की जांच की थी। इन कार्यों की शिकायत विधायक उमेश कुमार द्वारा की गई थी। जिसमें बताया गया था कि स्थल पर कार्य नहीं किए गए एवं पैसा ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा निकाल लिया गया है। बाद में यह शिकायतें लोकपाल हरिद्वार के पास पहुंची, तो लोकपाल मिथिलेश तोमर ने अधिकारियों को मौके पर तलब किया एवं स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों से 3 दिन के अंदर लिखित में रिपोर्ट कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। तो वही विकासखंड भगवानपुर के बीडीयो एवं डीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी अधिकारी के साथ ही तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर लोकपाल मिथिलेश तोमर ने बताया कि चाहे कोई कितना भी बड़ा अधिकारी हो, यदि भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा।
