रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि प्रताप कॉलोनी कस्बा भगवानपुर में दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे है और मारपीट पर उतारू है। सूचना पर उ0नि0 विपिन कुमार हल्का प्रभारी कस्बा भगवानपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां धर्मेन्द्र पुत्र मान सिंह (22) निवासी रुडकी रोड़ बीज गोदाम के पीछे छुटमलपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर उ0प्र0, सोनू पुत्र नाथीराम (30) निवासी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर हाल मकान मालिक राजकुमार प्रताप कॉलोनी भगवानपुर व मिथुन भगत पुत्र संतोष भगत (24) नि0 नन्दपुरी चुना भट्टी के पास सहारनपुर उ0प्र0 हाल किरायेदार राजकुमार प्रताप कॉलोनी भगवानपुर उपरोक्त दोनो पक्ष आपस में पैसो के लेन-देने को लेकर लडाई झगडा कर मारपिटाई पर उतारु थे। जिन्हें मौके पुलिस टीम द्वारा काफी समझाया गया, पर नही माने। जिन्हें पकड़कर पुलिस टीम भगवानपुर थाने ले आई और शांतिभंग में उनका चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, सिपाही राजेन्द्र कुमार व होमगार्ड जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।