रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) करीब एक माह बाद आयोजित तहसील दिवस में 35 शिकायतें आई। दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया। पंचायत चुनाव की आचार संहिता के चलते सितंबर में तहसील दिवस आयोजित नहीं हो पाए। माह के पहले और तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित होते हैं। आचार संहिता हटने के बाद अक्टूबर के पहले मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित हुआ। प्रभारी एसडीएम नुपूर वर्मा की अध्यक्षता में लेखपाल कक्ष में आयोजित तहसील दिवस में 35 शिकायत आई। दो का मौके पर निस्तारण किया गया। जमीनों की पैमाइश, राशन कार्ड, जमीनों पर कब्जे आदि की शिकायत रही। आमतौर पर तहसील दिवस में साठ से अधिक शिकायतें आती हैं।