रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी की ओर से कलियर उर्स में सद्भावना चादर भेजी गई, जिसको उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कलियर पहंुचकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह साबिर पाक में पेश की और फूल चढ़ाये। इस दौरान उन्होंने अमनों- अमान की दुआ भी मांगी।
दरगाह साबिर पाक का 754वां सालाना उर्स चल रहा हैं। उर्स/मेले में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए सद्भावना चादर भेजी। जिसे लेकर उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्ब आज कलियर पहंुचे और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ साबिर पाक की दरगाह पर पेश की और दुआएं मांगी। इस दौरान अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से भेजी गई सद्भावना चादर साबिर पाक में पेश की गई। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश और प्रदेश की तरक्की के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। इस दौरान उनके साथ लक्सर विधायक मो. शहजाद, मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी, बहरोज आलम, हज समिति के सदस्य अकरम साबरी, मौलाना गुलाम नबी नूरी, अन्तर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी, अजहर प्रधान, डॉ. शहजाद व अनीस गोड मौजूद रहे।
सीएम धामी की ओर से भेजी गई सद्भावना चादर को चैयरमेन शादाब शम्स ने कलियर दरगाह पर किया पेश, मांगी दुआ
