कलियर। ( आयुष गुप्ता ) दरगाह पिरान कलियर का आगामी सालाना उर्स/मेला मंे पुलिस और खुफिया एजेंसी पूरी तरह मुस्तैद हो गई है और बाहरी फोर्स की उर्स/मेला मे आमद हो गई है। इसके चलते पुलिस ने मेला क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया और शंका के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियांे एव संदिग्ध वस्त्रों की चैकिंग की, लेकिन पुलिस को ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधियां नही मिली।
दरगाह पिरान कलियर हजरत मखदूम अलाऊद्दीन अली अहमद साबीर ए पाक (रह.) के 754वें सालाना उर्स/मेला का आगाज हो गया है और जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था मंे कोई कमी न हो, इसके लिए तमाम पुलिस बल और खुफिया एजेंसी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान के जरिये ऐसे ठिकानों पर चैकिंग की गईख् जो पुलिस को संदिग्ध लग रहे थे। अभियान के दौरान पुलिस ने दर्जनभर किराएदारों के सत्यापन किये है और बिना आईडी प्रूफ के किसी भी अजनबी को कमरा किराए पर न देने की पुलिस ने होटल व मकान मालिकों को हिदायत दी। इसके अलावा थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने उर्स/मेला मंे मार्गों पर लगने वाली बैरिकेडिंगो व पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त कराया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि भीड़ के दौरान ट्रैफिक प्लान को लागू किया जाएगा और सभी वाहनों के खडे करने की व्यवस्था पार्किंग स्थलों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र मंे कोई भी छोटा, बड़ा वाहन प्रवेश नही करेगा और वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।