रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज सलेमपुर राजपुताना स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाया गया। जहां बच्चे का जन्मोत्सव, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व छः माह के शिशुओं का अन्न-प्रासन्न किया गया। इस दौरान सुपरवाईजर सुमनलता व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू सैनी आदि कार्यकत्रियों ने अपनी भागीदारी की तथा बताया कि गर्भवती महिलाओं को नारियल फल, हरी सब्जियां दी गई। साथ ही पौष्टिक व्यंजन बनाकर उनकी जानकारी दी और शिशुओं को खिलाया गया। इस दौरान सुपरवाईजर सुमन लता ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ गर्भवती महिलाओं व नवाजात शिशुओं को मिले, इसके लिए सरकार गम्भीर हैं और समय-समय पर वह इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरुक करने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब शरीर स्वस्थ रहेगा, तो कोई बीमारी नहीं होगी। इसलिए सभी महिलाएं अपने शिशुओं का ध्यान रखें और नवजात की आवश्यकताओं पर ध्यान दें तथा गर्भवती माताएं भी अपनी देखभाल करें। इस दौरान बड़ी संख्या मंे गर्भवती महिलाएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।