रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) प्रतीक जैन द्वारा बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खंडों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हो चुकी है। अंतिम मत देर रात 11ः41 मिनट पर नगला इमरती के बूथ संख्या 8, विकास खंड नारसन में डाला गया। इस निर्वाचन में जनपद का कुल मतदान 85.20 प्रतिशत रहा। विकासखंड वार अंतिम मतदान प्रतिशत बहादराबाद ब्लॉक में 81.53 प्रतिशत, भगवानपुर ब्लॉक में 86.92 प्रतिशत, रुड़की ब्लॉक में 86.46 प्रशितत, नारसन ब्लॉक में 84.94 प्रतिशत, लक्सर ब्लॉक में 89.00 प्रतिशत एवं खानपुर ब्लॉक में 89.17 प्रतिशत रहा। सीडीओ प्रतीक जैन ने बताया कि विगत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2015 में विकास खंड बहादराबाद में 85.58 प्रतिशत, भगवानपुर में 89.67 प्रतिशत, रुड़की में 89.52 प्रतिशत, नारसन में 84.62 प्रतिशत, लक्सर में 89.80 प्रतिशत एवं खानपुर में 92.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी बताया कि कल (आज) प्रातः 7ः30 बजे स्ट्रांग रुम खोले जाएंगे और ठीक 8ः00 बजे से सभी विकास खंडों में एक साथ मतगणना प्रारंभ करा दी जाएगी। प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई। उन्होंने बताया कि इस बार मतगणना के लिए 277 टेबल लगाई जा रही हैं। विकास खंड बहादराबाद में 80 टेबल लगाई जा रही हैं, जिनकी गणना राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिसर रोहलकी किशनपुर में होगी। इसी प्रकार रुड़की में 41 टेबल तथा के0एल0डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज रुड़की में मतगणना, भगवानपुर में 53 टेबल तथा आर0एन0आई0 इंटर कॉलेज भगवानपुर में मतगणना, नारसन में 51 टेबल तथा कृषि उत्पादन मंडी मंगलौर में मतगणना, लक्सर में 36 टेबल तथा किसान इंटर कॉलेज लक्सर में मतगणना एवं खानपुर में 16 टेबल तथा भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर में मतगणना कराई जाएगी, जिससे एक दिन में ही सभी विकास खंडों में मतगणना का कार्य पूर्ण कर परिणाम घोषित किए जा सके।