रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की द्वारा 14 से 29 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी श्रृंखला में आज हिंदी टंकण प्रतियोगिता एवं राजभाषा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। टंकण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रजनीश गोयल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं बृजेश कुमार ने प्रतिभाग किया। जिसमें संस्थान के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। राजभाषा प्रश्नोत्तरी के निर्णायक मंडल के रुप में डॉ. मनमोहन गोयल, डॉ. अनिल कुमार लोहनी, डॉ. मनोहर अरोड़ा रहे। राजभाषा प्रश्नोत्तरी में 3 सदस्यीय 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों एवं श्रोतागणों में बेहद उत्साह नजर आया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के उत्साहवर्द्धन हेतू स्वयं निदेशक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। टंकण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमति प्रिया गगनेजा, द्वितीय स्थान पर पवन कुमार व तृतीय स्थान पर रामकुमार रहे, जबकि नरेश कुमार को प्रोत्साहन पुरस्कार हेतू चुना गया। राजभाषा प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान मंदाकिनी टीम ने प्राप्त किया, जिसमें (अरूण, प्रिया, नीलम बोहरा) शामिल रहे। द्वितीय स्थान गंगा टीम ने प्राप्त किया जिसमें (मनीषा नेमा, पी.के. मिश्रा, गोपाल कृष्ण) थे, तृतीय पुरस्कार अलकनंदा टीम ने प्राप्त किया, जिसमें (नरेश सैनी, संदीप कुमार, विशाल सिंह, रोहित साबरे) शामिल रहे। इस अवसर पर प्रदीप कुमार उनियाल वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, पवन कुमार, रामकुमार, दौलतराम, जसपाल बिष्ट, नरेश सैनी, प्रिया गगनेजा, हंसी, नीलम, रामकुमार सहित अनेक प्रतिभागी मौजूद रहे।