Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / ज्वैलरी की दुकान पर चकमा देकर ठगी करने वाली दो महिलाओं को पाजेब की जोड़ी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ज्वैलरी की दुकान पर चकमा देकर ठगी करने वाली दो महिलाओं को पाजेब की जोड़ी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 31 सितंबर को सुधीर कुामर पुत्र स्व. रामगोपाल अग्रवाल निवासी मनोकामना मंदिर चौराहा भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि मेरी मनोकामना मन्दिर के पास ज्वैलर्स की दुकान है। आज दो महिलाऐं मेरी दुकान पर पाजेब खरीदने आयी। जैसे ही मैं उन महिलाओं को पाजेब दिखाने लगा, उसी समय दुकान में और ग्राहक आये, मैं उनको सामान देने लगा, तो दोनो महिलाओं ने मेरी दुकान से पाजेब चोरी कर ली और फरार हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित महिलाओं की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कोतवाल अमरजीत सिंह ने मुकदमा दर्ज कर महिलाओं की गिरफ्तारी हेतू अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया। साथ ही टीमों ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले, जिनके आधार पर पुलिस टीम ने तरन्नुम पत्नि कुर्बान (33) निवासी देहरादून रोड़ हुसैन बस्ती माहीपुरा थाना जनकपुरी सहारनपुर, सलमा पत्नि फैजान (30) निवासी उपरोक्त को सिकरोढ़ा रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो जोडी पाजेब बरामद की। पूछताछ में बताया कि वह दोनों बाजार में सामान खरीदने जाती हैं और एक दुकानदार को बातों में उलझा लेती हैं तथा दूसरी महिला सामान पर हाथ साफ कर लेती हैं और फिर वह बिना खरीदारी किये ही निकल जाती हैं। पकड़े जाने के डर से महिलाओं ने अपना नाम रुकसाना पत्नि जाहिद निवासी मानकमउ थाना कुतुबशेर सहारनपुर व शबनम पत्नि मनव्वर निवासी उपरोक्त बताया था। परंतु हमारा असल नाम तरन्नुम व सलमा ही हैं। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, हे.कां. प्रो. युवराज सिंह, सिपाही हरदयाल सिंह, राजेन्द्र, महिला सिपाही सोनम व महिला होमगार्ड मोहिनी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share