रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) देश-प्रदेश में ऐसा कोई सड़क मार्ग नहीं है, जहां 24 घंटे की नों ऐंट्री हो, लेकिन उतराखंड के जनपद हरिद्वार में भगवानपुर-धनौरी मार्ग एक ऐसा सड़क मार्ग है, जहां 24 घंटे की नों ऐंट्री का बोर्ड लगाकर भार वाहनों व ट्रक चालकों को जबरन परेशान किया जा रहा है। जबकि ट्रकों में कच्चा और जरुरी माल भी होता हैं, जिसका समय पर पहुँचना जरूरी होता है। उसके बाद भी ट्रकों को केवल भगवानपुर और बहादराबाद के टोल प्लाजा वालों की मिलीभगत से ही बंद किया गया है। जबकि उतराखंड में बहुत से राज्य हाइवे बने हुए हैं और ट्रैफिक भी राज्य हाइवे से सड़क मार्ग को रोका नहीं गया।
आज रुड़की स्थित ट्रक यूनियन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि भगवानपुर से बहादराबाद सिडकुल रोड़ पर पैसे देकर एंट्री होती है। पैसे न देने वाले वाहनों के लिए नों ऐंट्री का बोर्ड लगाया हुआ है ओर ट्रांसपोर्टर्स मोटर वाहनों को दोनों ओर से ठगा जा रहा है। बताया कि अगर ये वाहन 200- 300-500 देते है, तो भगवानपुर से बहादराबाद सिडकुल रोड़ पर ऐंट्री है, अन्यथा नों ऐंट्री के बाद दूसरा विकल्प भगवानपुर टोल प्लाजा से मंगलौर, बहादराबाद टोल प्लाजा हैं, जिससे होकर सिडकुल जाने पर डबल टोल टैक्स और दो गुना सफर तय करना पड़ता है, जिससे टोल प्लाजा वालों की चांदी कट रही है और ट्रांसपोर्टर्स ट्रक वाले चुप चाप लूटे जा रहे हैं, जिसके संबंध में आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उतराखंड की ओर से भगवानपुर एसडीएम एंव थाना भगवानपुर से लेकर हरिद्वार, देहरादून तक के अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन कोई भी अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि टोल प्लाजा वालों की मिलीभगत से ही यह सब कुछ हो रहा है। टोल प्लाजा वाले रसूखदार लोग हैं। इसीलिए उन्हें कोई कुछ नहीं कहता। उत्तराखंड राज्य हाइवे पर नों ऐंट्री का यह पूरे उतराखंड में पहला मामला है। जबकि सैकड़ों राज्य हाइवे पर इससे भी कई गुना ट्रैपिफक होता है। यह राज्य हाइवे 68 नंबर पर केवल नों ऐंट्री के नाम पर टोल प्लाजा वालों की मिलीभगत से ट्रकों वालों का उत्पीड़न कर रहा है। इसके अलावा इस रोड़ पर ढाबे वालों का भी काम ठप्प हो गया है। जो ट्रक वाहन चालकों से ही चलते थे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट, प्रदेश उपाध्यक्ष ए.पी. उल, आदेश शर्मा, प्रीतम सिंह, अखलाख, कुलदीप, मंजीत, प्रवीण कुशवाह, संजीव, परवेज चमोली आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share