रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आगामी 24 सितंबर को रुड़की में 57वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें देशभर के जाने माने ज्योतिषाचार्य शिरकत करेंगे। इस ज्योतिष विद्वान सम्मेलन में देश की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सम्मेलन का प्रमुख विषय गायों में लंपी बीमारी और लोकसभा चुनाव 2024 भी होगा।
रुड़की के जाने माने ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि आगामी 24 सितंबर को रुड़की के रामनगर चौक स्थित एक होटल में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का प्रमुख विषय गौ और पर्यावरण संरक्षण रहेगा। रुड़की में 57वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में गायों में चल रही बीमारी लंपी की रोकथाम के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज चीतों पर करोड़ों रुपए खर्च कर उनकी देखभाल की जा रही है, उससे ज्यादा जरूरत गायों की ओर ध्यान देने की है। ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि इस सम्मेलन में देश की वर्तमान राजनीति से लेकर आगामी 2024 में होने वाले आम चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम में उनकी लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। वहीं, इस सम्मेलन में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा और रुड़की मेयर गौरव गोयल भी मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में देश के विद्वान डॉ. एचएस रावत, आचार्य अनिल वत्स, डॉ. कुमार गणेश, डॉ. ललित पंत, डॉ. विनायक, नीलम शर्मा, पीपी राणा, डॉ. पंकज, किशोर गौड़ समेत अन्य विद्वान देश की प्रमुख समस्याओं पर अपने विचार रखेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share