रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश में चल रहे ’नशा मुक्त देवभूमि’ अभियान एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना झबरेड़ा पुलिस व सीआईयू रुड़की द्वारा विगत रात्रि संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान के दौरान कोटवाल पुलिया झबरेड़ा के पास संदिग्ध एसेंट कार को रोका गया, जिसकी चेकिंग करने पर इसमें 1800 (कुल 40 पेटी) पाउच महबूबा मार्का देसी शराब बरामद हुई, जिसके फल स्वरुप कार चालक सुमित पुत्र यशपाल निवासी ग्राम रहमतपुर थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसआई संजय पुनिया, सिपाही रणबीर, नूर अली, शिवकुमार के साथ ही सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली, सिपाही महीपाल, रविन्द्र खत्री व नितिन शामिल रहे।